शिरोमणि अकाली दल एवं बसपा गठजोड़ के सांझे उम्मीदवार के तौर पर जालंधर सेंट्रल से मुख्य सेवादार नियुक्त होने पर समूचे पंजाब की नगर निगम, नगर काउंसिल एवं नगर परिषदों कि मजदूर यूनियनों की तरफ से जो मान सम्मान मुझे आज दिया गया उसके लिए मैं आए हुए सभी गणमान्यओं का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं तथा परम पिता परमेश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि आप सब का प्यार एवं साथ इसी प्रकार मिलता रहे और मैं आप सब की अपेक्षाओं पर खरा उतरता रहूं
। और आप सब के साथ मिलकर हम पंजाब में शिरोमणि अकाली दल एवं बसपा की सरकार बनाएआपका अपना
चंदन गरेवाल
मुख्य सेवादार
हल्का सेंट्रल जालंधर
Comments
Post a Comment